फतेहपुर। इंडियन आयल व राजेन्द्र पेट्रोलियम की ओर से शहर के लखनऊ बाईपास स्थित राजेन्द्र पेट्रोलियम में कोविड वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया… जिसमें आने-जाने वाले वाहन सवारों ने कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए कोविड टीका लगवाया… उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक भी किया… सेल्स ऑफिसर वरुण कुमार व डीलर योगेंद्र कुमार अरविंद कुमार ने बताया कि दो दिवसीय कैंप लगाया गया… जिसमें पहले दिन 90 व दूसरे दिन 70 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कोरोना महामारी को देखते हुए यह कैंप लगवा कर स्टाफ के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया…