फतेहपुर। दो दिनों से हो रही बरसात ने गरीबों की परेशानियां बढ़ा दी है… कच्ची छतों व जर्जर दीवारों के सहारे जीवन बिताने वालो को बरसात के दिनों में उन्हें ढहने से बचाने व सिर छिपाने के लिये पालीथीन का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है… चौक बाजार, बाकरगंज, देवीगंज, राधानगर, गाजीपुर बस स्टॉप समेत अन्य बाजारों पर शहर के अलावा दूर दराज के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले लोगों को बारिश से बचने के लिये पॉलिथीन की खरीददारी करते हुए देखा जा सकता है… बरसात के दिनों में सिर छुपाने के लिये पालीथीन से सस्ता कोई उपाय मौजूद न होने के कारण लोगों को इसके प्रयोग को मजबूर होना पड़ रहा है… वहीं दुकानदारों के लिये भी पालीथीन वरदान बन रही है… पालीथीन की बिक्री बढ़ने से दुकानदारों की चांदी हो गयी है… चौक बाजार स्थित दुकानदार में बताया कि आम दिनों की अपेक्षा बरसात में पालीथीन की खरीददारी कई गुना बढ़ जाती है… बांस बल्लियों के टट्टर की छतों के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के अलावा कच्चे मकानों के गिरने का खतरा बना रहता है… जिसे बचाने के लिये लोग दीवारों व छतों पर पालीथीन डालकर बरसात के दिनों को पार करते है… दुकानों व प्रतिष्ठानों के बाहर रखे हुए सामानों को बचाने के लिये पालीथीन का शेड बनाया जाता है… इसके अलावा सड़कों के किनारे फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले लोगों के लिये सिर छिपाने का पालीथीन सबसे बड़ा सहारा होता है…
