फतेहपुर। शहर क्षेत्र की सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर शनिवार को एआरटीओ, रोडवेज, यातायात प्रभारी, उद्योग व्यापार मण्डल, बस यूनियन के लोगों के साथ पुलिस उपाधीक्षक नगर संजय सिंह ने एक बैठक की… जिसमें उन्होने बताया कि यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार आवंटित क्षेत्रों में पालिका द्वारा बस स्टैण्ड के बोर्ड लगवाये जायेंगे… निर्धारित स्थलों से ही निजी बसों का संचालन होगा…
शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक नगर के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी… बैठक में विभिन्न संगठनों व विभागों के लोगों ने हिस्सा लिया… जिसमें नगर की सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी… बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ सिटी ने कहा कि शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निजी बसों का संचालन अब आवंटित स्थल से ही किया जायेगा… आवंटित क्षेत्रों में बस बाक्स (बस स्टैण्ड) का बोर्ड लगाये जाने के लिए यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के आवंटित स्थल बिन्दकी बस स्टाप, पक्का तालाब, गाजीपुर बस स्टैंड, जयरामनगर, राधानगर व फतेहपुर-बाँदा सागर मार्ग के आवंटित स्थलों पर पालिका परिषद द्वारा बस बॉक्स (बस स्टैंड) के बोर्ड लगवाएं जायेंगे… निर्धारित स्थलों से क्रमशः निजी बस यात्रा का सुचारु संचालन तय कराया जाएगा… बैठक में व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि बस बॉक्स पर पालिका परिषद द्वारा यात्रियों, बस चालकों, परिचालकों की सुविधा हेतु प्रसाधन, पेयजल सहित बैठने व आराम करने की सुविधा हेतु आवंटन का प्रयास किया जाएगा… साथ ही सुलभ एवं सुचारु यातायात सुविधा हेतु मिलकर प्रयास किये जायेंगे… इस अवसर पर एआरटीओ जेएन मिश्रा, यातायात प्रभारी त्रिवेणी पाण्डेय, बस यूनियन के अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी सहित यातायात के सिपाही उपस्थित रहे…
