फतेहपुर। जिले भर के गंगा घाटों में गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता की अलख जगाई… गंगा समग्र के तत्वावधान में जिले भर के गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया… सुबह से ही विभिन्न घाटों में कार्यकर्ता व सफाई कर्मी झाड़ू लेकर पहुंचे… घाटों का कोना-कोना चकाचक करने के बाद कार्यकर्ताओं ने दम लिया… किसी के हाथ में फावड़ा, तो किसी के हाथ में टोकरी, किसी ने पत्ते बिने, तो किसी ने कूड़ा उठाया, तो कोई झाड़ू लिए धरती मैया का आंचल साफ करने में जुटा रहा… एक-एक कार्यकर्ता और सफाई कर्मी पूरे मनोयोग से साफ-सफाई में तत्पर दिखा…
भिटौरा ब्लाक के प्राचीन पक्के घाट, देवघाट, बलखंडी घाट ओमघाट और सेनपुर के पास गोपालपुर खुरहट स्थित रामचंद्रनघाट में स्वच्छता अभियान पूरे जोर शोर से चला… इसी तरह तेलियानी ब्लाक में आदमपुर घाट, खुसरूपुर घाट और हाजीपुर गंग में भी गंगा समग्र के कार्यकर्ता और स्वच्छताग्रही झाड़ू लेकर साफ सफाई में जुटे रहे… तेलियानी ब्लाक में गंगा समग्र के जिला सहसंयोजक संतोष तिवारी एवं भिटौरा ब्लॉक में अरुण सिंह परिहार की देखरेख में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया… मलवां ब्लाक में स्वच्छता अभियान का संचालन कार्यकारिणी सदस्य धीरज राठौर ने किया… गंगा समग्र के जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि आज होने वाले गंगा दशहरा उत्सव के मद्देनजर श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों की सुविधा के लिए जिले के गंगा घाट स्वच्छ किए गए हैं… उन्होंने बताया कि इन्हीं घाटों में गंगा दशहरा के दिन गंगा समग्र की ओर से वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जाएगा… मुख्य कार्यक्रम गोपालपुर खुरहट स्थित रामचंद्र घाट में अपराहन तीन बजे से होगा… जिसमें मुख्य सहभागिता प्रभागीय निदेशक वानिकी पीएन राय की रहेगी… जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया ने जिले के सभी प्रबुद्ध और पर्यावरण प्रेमी नागरिकों से अपील किया कि गंगा दशहरा के दिन इस कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए कम से कम एक पौधा अपने आसपास अवश्य लगाएं..

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *