फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐरायां सादात गांव स्थित इण्डस टावर से बीस दिन पूर्व चोरी हुयी पचास बैट्रियों में से 12 बैट्रियों को पुलिस ने शनिवार को बरामद करते हुए चोरी करने वाले पांच बदमाशों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह दूसरी चोरी की योजना बना रहे थे। बताया जाता है कि सुल्तानपुर घोष गांव के बाहर एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की बैट्रियां रखी गयी थीं। पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। शनिवार को सुल्तानपुर घोष थाने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए खागा सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक गयादत्त मिश्रा ने बताया कि 31 मई को ऐरायां सादात स्थित इण्डस टावर से पचास बैट्रियां चोरी हो गयी थीं। जिसके संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। चोरी की गम्भीर धटना के अनवरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस सेल, एसओजी व स्थानीय थाने की पुलिस को लगाया था। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर घोष गांव के बाहर गोकुल प्रसाद के निर्माणाधीन मकान में छापा मारकर 12 बैट्रियों को बरामद कर लिया। घटना में प्रकाश में आया कि टावर में कार्यरत प्राइवेट कर्मियों ने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने शुक्रवार की रात ही चोरी की योजना बनाते समय पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होने अपने नाम सरोज कुमार उर्फ मनोज पुत्र गंगा विशुन निवासी बाबा बोध सिंह खेड़ा थाना मोरावां जिला उन्नाव, अंकुल सिंह पुत्र नरपत सिंह निवासी ग्राम पूरे बबुरिहा थाना सरेनी जिला रायबरेली, गोकुल प्रसाद पुत्र रामदीन निवासी सुल्तानपुर घोष, संजय पुत्र होरीलाल निवासी पूरे बबुरिहा थाना सरेनी जिला रायबरेली, भीम पुत्र दयाराम निवासी बाबा बोध सिंह खेड़ा थाना मोरावां जिला उन्नाव बताया। पुलिस ने बदमाशों क पास से एक तमंचा, दा कारतूस, एक चाकू, एक प्लास, एक पेचकस व रिंच भी बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम, उपनिरीक्षक अमरनाथ मौर्या, कांस्टेबल राकेश कुमार, संजीव कुमार, खेमराज गुर्जर, लोकेन्द्र सिंह, काजू पाल, शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, सुनील कुमार, महिला कांस्टेबल कीर्ति शर्मा शामिल रहीं।