फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार करते हुए काफी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया… पकड़े गए अभियुक्तों में एक बाँदा जिले का और तीन फतेहपुर जिले के रहने वाले है… वहीं क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ कानपुर प्रयागराज NH2 नउवाबाग के

पास संदिग्ध अवस्था में खड़े चार लोगों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें रखे 4 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ… जिस पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है… वहीं पकड़े गए तस्करों में सफात पुत्र वसीखान, राहुल सिंह पुत्र राम नरेश सिंह, कुलदीप तिवारी पुत्र नवल किशोर तिवारी जो कि सदर कोतवाली के रहने वाले है वहीं सोहनलाल पुत्र मोतीलाल मरका बाँदा जिले का निवासी है…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *