फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में गुरुवार को एक ही मंच व एक ही प्रांगण में सर्वधर्म संगम नज़र आया… जहाँ हिन्दू धर्म के साथ ही साथ मुस्लिम धर्म गुरु, ईसाई धर्म गुरु, व सिख धर्म गुरुओं का संगम देखने को मिला… सबसे खाश बात यह रही कि इस मौके पर सभी राजनीतिक पार्टियों के लोगो ने भी शिरकत कर आयोजन को सफल बनाया… आपको बताते चले कि कोरोना रूपी दानव द्वारा मचाई गई तबाही के बाद आज हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी द्वारा फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित श्री बाँके बिहारी के मंदिर में श्रद्धांजलि हवन, पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया… जिसमें उनकी जानिब से सभी धर्म के धार्मिक गुरुओं के साथ ही साथ सभी राजनीतिक पार्टियों के लोगों को आमंत्रित किया गया… इस मौके पर सभी ने बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई…
वहीं हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि पिछले दिनों महामारी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि तथा अस्वस्थ होकर पुनः ठीक होने वाले लोगों के लिए दीर्घ जीवी होने की कामना के साथ-साथ वातावरण को शुद्ध करने के लिए 51 किलो हवन वैदिक मंत्रोच्चारण ओं के द्वारा आचार्यों द्वारा कराया गया…-साथ ही साथ इस वैश्विक महामारी में जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व का निर्वहन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन हेतु सम्मान भी किया गया… उन्होंने कहा कि वर्तमान दिनों में लोग डरे हुए व सहमे हुए हैं उनकी निराशा को दूर करने के लिए हम सब को एक सूत्र में बंध नई ऊर्जा के साथ काम करना होगा…