फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों छापेमारी की… वहीं संयुक्त टीम को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब व उपकरण बरामद करने में कामयाबी हाथ लगी… साथ ही मौके पर धधक रही 6 भठ्ठियों व 12 कुंतल लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया है… छापेमारी के दौरान टीम ने एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया… वहीं पांच आरोपी मौके से फरार हो गए है… पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों के तलाश में जुट गई है… वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र मलिक ने बताया कि बकेवर ,जहानाबाद थाने की टीम व आबकारी की संयुक्त टीम ने शराब बनाने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर मौके से 120 लीटर अवैध शराब व उपकरण बरामद किया है… मौके पर धधक रही 6 भठ्ठियों व 12 कुंतल लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया है…