फतेहपुर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण हेतु दिये गये चंदे से भूमि की खरीद में आर्थिक अनियमितताओं की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने गुरूवार को राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा…
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे… कांग्रेसी चंदा चोर गद्दी छोड़ का नारा लगा रहे थे… तत्पश्चात राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सांपकर बताया कि जमीन खरीद में 16.50 करोड़ के घोटाले को एक छोटा सा उदाहरण बताते हुये यह मांग की गई कि पूरी पारदर्शिता से शीघ्रता से मंदिर निर्माण की मांग की गई… सर्वोच्च न्यायालय की न्यायिक जांच के पश्चात दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की मांग भी की गई… ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी, राजीव लोचन निषाद, शिवाकान्त तिवारी, आशीष गौड़, नीलम भारती, वीआर सरोज, विकास मिश्र, अनुराग नारायण मिश्र, मिस्बाहुल हक, मो० आलम, एमएल श्रीवास, पंकज सिंह गौतम, उदित अवस्थी, चंद्र प्रकाश लोधी, संदीप साहू आदि मौजूद रहे…
