फतेहपुर। इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (आईएमए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय की संस्तुति पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार नवीन सैनी को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया… राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपेक्षा की है कि जल्द ही जिले में संगठन का विस्तार व इकाई गठित कर पन्द्रह दिन में कार्यकारिणी की सूची कार्यालय को प्रेषित की जाये… मनोनयन की जानकारी जैसे ही जिले के पत्रकारों को हुयी तो उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गयी… नवीन सैनी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा… सोशल मीडिया के जरिये भी बधाई देने का सिलसिला जारी रहा… नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का कहना रहा कि संगठन का विस्तार करके जिले के पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ी जायेगी… पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा… पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जायेगा…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *