फतेहपुर। अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से शहर के शान्तीनगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में सर्व धर्म संगम का आयोजन किया गया… कार्यक्रम के दौरान समाजसेवियों व स्वास्थ्य कर्मियां को कोरोना काल में किये गये अभूतपूर्व कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया… मुख्य अतिथि ने सभी धर्म गुरूओं का आहवान किया कि वह अपने-अपने समाज के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें…
गुरूवार को सर्व धर्म संगम कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी की अगुवई में किया गया… कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं हुसैनगंज विधायक रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने हिस्सा लिया.. हवन-पूजन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लेगों के श्रद्धांजलि दी गयी… तत्पश्चात कोरोना काल में अभूतपूर्व कार्यों को अंजाम देने वाले समाजसेवियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया… कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ था… लेकिन केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने इस पर नियंत्रण किया और आज हालात सुधर गये हैं… उन्होने कहा कि कोरोना मरीजों में कमी जरूर आयी है लेकिन आज भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है… उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख व ईसाई धर्म गुरूओं का आहवान किया कि अपने-अपने समाज के लोगों को अधिक से अधिक कोविड टीका लगाये जाने के लिए जागरूक करें तभी इस बीमारी से लोगों को बचाया जा सकता है… तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर भण्डारे का आयोजन किया गया… जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पंक्ति में बैठकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया…
