सुल्तानपुर घोष- फतेहपुर। थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है… चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया… जिसके पास से एक देशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए है… गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है…
बताते चले कि मंगलवार को सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम व नौबस्ता पुलिस चौकी प्रभारी दुर्विजय सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ निर्माणाधीन पुल के मिक्सिंग प्लांट के पास ग्राम नौबस्ता रायबरेली मार्ग पर रात के समय
नत्थू उर्फ छेददू यादव पुत्र मोहन निवासी ओमनगर पुरवा मजरे चिल्लिमल थाना राजपुर जनपद चित्रकूट को एक अदद देशी पिस्टल 7.65 एमएम बोर व 5 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम बोर के साथ गिरफ्तार किया गया… थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त 2014 में एक प्राण घातक हमला किये जाने के मामले में थाना बबेरू से जेल भेजा जा चुका हैं..
पुलिस द्वारा पूंछताछ किये जाने पर मालूम हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त के नाम लाइसेंसी DBBL गन हैं… जिसका लाइसेंस थाना राजापुर जनपद चित्रकूट में बना हुआ हैं… जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही हैं… गिरफ्तार किये गए उक्त अभियुक्त के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी…