फतेहपुर। मंगलवार को युवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मुलाकात की… हाल ही में सम्पन्न हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को जनपद में शांतिपूर्ण व सकुशल कराये जाने को लेकर प्रतीक चिन्ह देकर डीएम के कार्यों की सराहना किया…
युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में टीम मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची… जहां डीएम से मुलाकात किया और जनपद मे सम्पन्न हुये पंचायत चुनाव के लिये डीएम की सराहना किया… प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिले में बारिश से पहले नाला चोक है… ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान सुरक्षित नहीं हैं तालाबों में सबसे अधिल मलवां ब्लाक में अवैध कब्जे हैं… राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से कोई कार्यवाही नही होती है… डीएम से मिलकर जनपद की मूलभूत समस्याओ से भी वाकिफ कराया गया… इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, संगठन प्रमुख संजयदत्त द्विवेदी, विकास श्रीवास्तव, आफताब आलम आदि रहे…
