फतेहपुर। कहा जाता है कि अनुभव सबसे बड़ा गुरु होता है… जो चीजें हमें किताबें और गुरुजन नहीं सीखा पाते, वह अनुभव सिखा देता है… कोरोना की इस वैश्विक महामारी ने ऑक्सीजन की अहमियत हम सब को अच्छे से समझा दी है… हमने प्रकृति प्रदत्त ऑक्सीजन की कभी कद्र न कर पेड़ों का अंधाधुंध कटान किया जबकि वृक्ष हमें प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देने वाले ऐसे ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिनके लिए हमें कोई शुल्क नहीं देना पड़ता…
पेड़ों की इसी महत्ता से समाज को परिचित कराने के उद्देश्य से गंगा समग्र की जिला इकाई ने वृक्षारोपण का एक वृहद अभियान इस पूरे वर्षा काल संचालित करने का निर्णय लिया है… जिसका शुभारंभ बुधवार को आर्य समाज भवन में 11 बहुउपयोगी पौधों के रोपण से किया गया…
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत सहसंयोजक अजमेर सिंह ने शिरकत की… जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि गंगा समग्र द्वारा इस वर्षा काल में 5000 पौध रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है… घरों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, गंगा घाटों और गंगा किनारे गांवों में इस अभियान का संचालन किया जाएगा… लगाए गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी… उन्होंने बताया कि इस अभियान में पीपल, बरगद, जामुन पाकड़, गूलर, नीम, अमरूद, अशोक, आम आदि के बहुउपयोगी पौध लगाएं जाएंगे… इसके अतिरिक्त अरुण सिंह परिहार, संतोष तिवारी धीरज राठौर, कपिल कुमार दुबे और सज्जन सिंह आदि गंगा समग्र के प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *