हथगाम-फतेहपुर। तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग विकास खण्ड आदि विभागों द्वारा बैठक कर वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है… मंगलवार को हथगाम विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गोपालपुर तेल्हाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमित चौरसिया के निर्देशन में आशा एवं स्वास्थ्य टीम ने पंचायत घर में 45 वर्ष और उससे ऊपर के लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया..
ग्राम प्रधान के अनुसार गांव में घर-घर जाकर आशा बहू ग्रामीणों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही हैं… वहीं गांव के लोगों में कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर जो डर बना हुआ है और लोगों में तरह-तरह की जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है… गांव में कई लोगों ने आगे बढ़कर कोविड-19 वैक्सीन लगवाई जैसे अमर सिंह, ऊषा देवी, परवीन बानो, संतोष, राम खेलावन, राम भरोसे, रामसरन, चंदा देवी, पुष्पा देवी, शिमला देवी, रामरती, छिटाना देवी आदि लोगों ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर डॉ चंद्रमोहन, ग्राम प्रधान बलराम पाल, पंचायत मित्र ऊषा देवी, स्वास्थ्य विभाग टीम एवं आशा बहू कमला देवी और रुमन देवी, दिनेश, इरफान, फैयाज अहमद, राम भरोसे, शिक्षामित्र अमर सिंह, राजेश पाल, कमलेश कुमार, इरफान, अशोक पाल आदि लोगों ने वैक्सीनेशन में सहयोग किया…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *