फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे ग्राम सेवा दिवस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भिटौरा ब्लाक की ग्राम पंचायत बसोहनी के प्राथमिक विद्यालय में निगरानी समिति की बैठक, वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया… जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक विक्रम सिंह ने हिस्सा लिया… कार्यक्रम में निःशुल्क राशन वितरण, कोविड़ वैक्सिनेशन, कोविड मिनी किट वितरण, होम्योपैथिक औषधि, आयुर्वेदिक औषधि का वितरण किया गया…
सदर विधायक विक्रम सिंह के पहुँचते ही कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया… ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया… सदर विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये कोविड-19 के अन्तर्गत निगरानी समिति के साथ बैठक कर जनसभा को सम्बोधित किया… स्वच्छता के प्रति विधायक ने ग्रामीणों को जानकारी दी… वहीं कार्यक्रम में कोविड़-19 से उत्पन्न गम्भीर परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिये राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन सामग्री का वितरण किया… सदर विधायक ने उपस्थित लोगों की समस्यायें सुनी, लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया… जिसका जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिये विधायक ने आश्वासन दिया… इस मौके में ब्रजेश द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष भिटौरा, गोविन्द तिवारी, गया बाबा, रामबाबू प्रधान, अशोक कुमार एडीओ पंचायत भिटौरा, डॉ0 विमल चौरसिया एमओआईसी, डॉ0 आशीष शुक्ला, डॉ0 शशि वर्मा आयुष चिकित्सक, कल्पना तिवारी लेखपाल, स्वाती सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, आशा बहू, आंगनबाडी, रणधीर सिंह, उदित नारायण पाण्डेय, राजा सिंह, बच्चा तिवारी समेत आदि लोग मौजूद रहे…

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *