उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में जम्मू कश्मीर में तैनात छुट्टी पर आए एयरफोर्स के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है… 24 घण्टे से लापता शव गंगाघाट के बसधना गांव में पड़ा मिला… ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है… वहीं परिजनों की मानें तो उसके सहकर्मी विनय सोनी से मृतक जवान का कुछ विवाद चल रहा था… जिसके चलते उसे घर से गुमराह करके बुलाया गया और गोली मारकर हत्या कर दी गई…
बताते चले कि मामला उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बसधना गांव की है… जहाँ आज सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना की… मौके पर पहुंची गंगाघाट पुलिस और सीओ सिटी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया…
वहीं जांच पड़ताल शुरू कर दी है… वहीं मौके पर पहुंचे मृतक प्रतीक सिंह के भाई ने बताया कि प्रतीक सिंह जम्मू कश्मीर में एयरफोर्स के पद पर तैनात थे… जोकि छुट्टी लेकर घर आए थे… प्रतीक सिंह का विवाद उसके सहकर्मी विनय सोनी से चल रहा था… जिसके चलते विनय सोनी ने कल शाम प्रतीक को बहाने से बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी… वहीं पुलिस ने भी गोली मारकर हत्या किए जाने की पुष्टि की है…