हरदोई। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए यूपी के हरदोई जिले में 600 बेड के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखने हेतु जनरेशन प्लांट पर कार्य किया जा रहा है… इसी के साथ बच्चों को आने वाली कोरोना काल की तीसरी लहर से बचाने के लिए निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में 50 बच्चों का पीडियाट्रिक वार्ड और साथ ही साथ कोविड-19 अस्पताल में बच्चों के लिए 10 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड ऑक्सीजन युक्त तैयार किया जा रहा है…
बताते चले कि जिले में 8 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लग रहे हैं… वहीं डीसीएम श्रीराम शुगर ग्रुप के अधिशासी निदेशक रोशन लाल टामक ने बताया कि उनकी हरियावा, लोनी, रूपापुर और अजबापुर चीनी मिलों के सहयोग से जिला चिकित्सालय में दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं… इन ऑक्सीजन प्लांट से ज़िला चिकित्सालय के 100 बेड पर मरीजों को सीधे पाइप लाइन से 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध होती रहेगी…
हालांकि जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि ज़िला स्तर पर 220 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है… इसके अलावा विधायकों और सांसदों की निधि से भी व्यवस्थाएं ली जा रही हैं… बरजर पेंट कंपनी द्वारा एक ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया जाना है… जिला महिला चिकित्सालय में एचसीएल कंपनी द्वारा 22 एनएमएम क्षमता ऑक्सीजन का जेनरेशन प्लांट भी लगाया जा रहा है… ग्रामीण क्षेत्रों में संडीला ,बावन, अहिरोरी और शाहाबाद की सीएचसी में भी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं…