हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.. वह काफी समय से फरार चल रहा था.. हालांकि उसकी गिरफ्तारी पर एसपी के द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था..
बताते चले कि मामला हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के बल्लीपुर मजरा पटियामऊ की है.. जहां पर गांव के ही रहने वाले आसिफ पुत्र किस्मत गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहा था.. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था..
जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि आसिफ पुत्र किस्मत गोवंश निवारण अधिनियम में वांछित था जो कि काफी समय से फरार चल रहा था। जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी अजय कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व सीओ बिलग्राम के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मल्लावां ज्ञानेंद्र सिंह की टीम लगी हुई थी..
इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी एक जगह मौजूद है.. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया.. एएसपी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है..