कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में भू-माफियाओं के खिलाफ एसपी ने बड़ी कार्यवाही की है.. अवैध तरीके से अर्जित की गई ₹1,8505000 की कृषि योग्य भूमि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जब्त की गई.. हालाकिं घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे..
आपको बताते चले कि अभियुक्त नत्थू सिंह पुत्र मनोहर सिंह व अभियुक्त दिनेश पुत्र मनोहर सिंह निवासी गांव पचलाना थाना सोरों जनपद के विरुद्ध पुलिस ने मु0अ0सं0 107/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था..
जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक ढोलना द्वारा की जा रही है.. विवेचना के दौरान सामने आया कि उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त नत्थू सिंह व दिनेश पुत्र द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर अवैध तरीके से ग्राम फाजिलपुर परगना पचलाना थाना क्षेत्र सोरों पर काफी मात्रा में कृषि योग्य भूमि अर्जित की गई है..
इसलिए पुलिस द्वारा उक्त भूमि को जब्तीकरण हेतु धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत एक आख्या जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी कासगंज को प्रेषित की गई थी.. जिसमें जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी कासगंज द्वारा उक्त आख्या पर सुनवाई करते हुए अपने आदेश दिनांक 04-06-2021 के माध्यम से अभियुक्तगण द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई कृषि भूमि को जब्त कर रिसीवर नियुक्त करने के आदेश दे दिए गए.. जिसमें उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई थी.. गठित टीमों द्वारा आज दिनांक: 13-06-2021 को कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों द्वारा ग्राम फाजिलपुर (परगना पचलाना) स्थित अवैध रूप से अर्जित की गई कृषि भूमि को उनके कब्जे से मुक्त कराया गया है.. सरकारी दस्तावेजों में उक्त जमीन की कीमत करीब ₹1,85,05,000 (एक करोड़ 85 लाख 5 हजार) है..