हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में क्रिकेट खेले जाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक ने तमंचा निकालकर लोगों को धमकाने का प्रयास किया.. इसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.. एएसपी कपिल देव ने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी गयी है.. जल्द ही तमंचा लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा..
बताते चले कि हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बलाय कोर्ट का मामला है.. जहां पर क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया.. जिसके बाद सद्दाम ने युवक ने अपने हाथ में तमंचा पकड़ कर दूसरे पक्ष के लोगों को धमकाना शुरू कर दिया.. तमंचा लहराने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था..
हालांकि एएसपी कपिल देव ने बताया कि जिसने कट्टा लहराया है वह भाग गया है.. मामले में सख़्त कार्यवाई की जाएगी.. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.. जल्द ही फरार सद्दाम नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा..