फतेहपुर। जिले समेत अन्य जनपदों में बैंकों के बाहर लूट व ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले मध्य प्रदेश प्रान्त के कड़ीया सांसी गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये व्यक्ति शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो पुलिस से बचने के लिए किसी होटल में नहीं रूकते थे। धार्मिक स्थल समेत ढाबों में रात गुजारते थे और लगभग सौ किलोमीटर की दूरी पर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने पकड़े गये शातिरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस उपाधीक्षक बिन्दकी योगेन्द्र मलिक ने गिरफ्तारी के बाबत पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पूर्व कैलाश चन्द्र पटेल पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद निवासी लाला का पुरवा थाना बिन्दकी के साथ टप्पेबाजी की घटना हुयी थी। जिसका खुलासा करने के लिए बिन्दकी पुलिस को लगाया गया था। पुलिस लगातार शातिरों को तलाश कर रही थी। बिन्दकी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन बदमाशों को आई-20 गाड़ी के साथ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये शातिरों के पास से बाइस हजार की नकदी, चेक व कागजात के अलावा तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम नीरज सिसौदिया पुत्र गिरीश सिसौदिया, शक्ति सिंह सिसौदिया पुत्र दौलतराम व एक बाल अपचारी निवासीगण ग्राम कड़ीया सांसी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ प्रान्त मध्य प्रदेश शामिल हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत सम्पूर्ण भारत में एक सैकड़ा से अधिक घटनाएं कारित कर चुके हैं। सीओ ने बताया कि इस गांव का हर कोई व्यक्ति चोरी, जेब तराशी के अपराधों में लिप्त है। इस गैंग में वारदात करने के लिए चार से पांच व्यक्ति मौजूद रहते हैं जो आवागमन में कार का उपयोग करते हैं। जिसकी नम्बर प्लेट फर्जी होती है। मोबाइल फोन का प्रयोग ये लोग बिल्कुल नहीं करते हैं ताकि उन तक पुलिस न पहुंच सके। सीओ ने बताया कि ये लोग किसी ऐसे होटल या स्थान पर नहीं रूकते जहां इनसे आईडी मांगी जाये। इसके बजाये धार्मिक स्थानों व हाईवे पर बने ढाबो में रात गुजारते हैं। जिस स्थान पर ये रूकते हैं उससे कम से कम सौ किलोमीटर की दूरी पर ये लोग वारदात करते हैं। किसी भी स्थान पर एक दिन से ज्यादा नहीं रूकते। यह अपने गैंग में छोटे बच्चों को शामिल रखते हैं। यह लोग रैकी कर घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक रीतेश कुमार राय, विपिन कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन, संदीप तिवारी, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, करन सिंह शामिल रहे।

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *