खागा-फतेहपुर। एक दिवसीय दौरे पर जनपद आये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन सौंपकर बुंदेलखण्ड को अलग राज्य घोषित कराये जाने की प्रधानमंत्री से मांग की है।
शनिवार को बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष इं प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में खागा कस्बे में आये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के माध्यम से प्रधानमंत्री को अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद बुन्देलखण्ड अलग राज्य को लेकर फैसला नहीं लिया जा रहा है जबकि प्रत्येक चुनाव में प्रधानमंत्री व उमा भारती समेत अन्य बड़े नेताओं ने आश्वासन दिया था कि सरकार बनते ही बुंदेलखंड राज्य बनाएंगे। दोनों राज्यों के बीच पिस रहा बुन्देलखण्ड आजादी से पहले कभी स्वयं राज्य था। पूर्व में छोटे राज्यो की पक्षधर भाजपा के अटल जी ने अपने कार्यकाल में तीन राज्य बनाये थे। बुन्देलखण्ड की जनता को प्रधानमंत्री मोदी से ही आशा है कि वही बुन्देलखण्ड को अलग राज्य बना सकते हैं। इस मौके पर प्रवीण पाण्डेय, शिवचंद्र शुक्ला, देवब्रत त्रिपाठी, राहुल मोदनवाल, नीरज बाजपेई, हिमालय, अभिषेक सिंह, आदित्य त्रिवेदी, अनुपम शुक्ला, धीरज मोदनवाल आदि रहे।
