अम्बेडकरनगर। बसपा से निष्कासित पूर्व विधानमंडल दल के नेता व पूर्व वित्त एवम चिकित्सा शिक्षा, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री , लालजी वर्मा ने अपने कार्यकर्ता समर्थकों के साथ अम्बेडकरनगर में बैठक कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.. हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं के बीच लालजी वर्मा ने अम्बेडकरनगर से मौजूदा बसपा सांसद रितेश पाण्डेय और कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार पर बसपा सुप्रीमों को गुमराह कर पार्टी से निकलवाने का आरोप लगाया.. हाथ में गंगाजल लेकर कहा कि मैंने कभी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सम्पर्क नहीं किया.. साथ ही साथ सांसद रितेश पाण्डेय को चुनौती भी दे डाली.. कहा कि हिम्मत हो तो 2024 बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़कर दिखाए..

अम्बेडकरनगर कटेहरी विधानसभा के अपने कार्यालय पर बैठक में जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए बसपा के पूर्व विधान मंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि मैंने 25 वर्षो से बसपा में रह कर पार्टी के हित के लिए कार्य किया हूँ.. आज मेरी जो भी राजनीतिक हैसियत है वह पार्टी और आप लोगों की बदौलत है.. लेकिन सांसद रितेश पाण्डेय और घनश्याम चन्द खरवार ने कुछ और नेताओं के साथ मिलकर बहन जी को गुमराह करके मुझे पार्टी से बाहर करवाया है.. लालजी वर्मा ने कहा कि वर्ष 2005 में जब घनश्याम खरवार एक महिला के साथ पकड़े गए थे तब पार्टी मुखिया के कहने पर ही मैने उनको पार्टी से बाहर किया था.. उस समय बहन जी ने कहा था कि पार्टी में चरित्र हीन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है.. लालजी वर्मा ने कहा कि जलालपुर उपचुनाव में रितेश पांडे ने ही पार्टी को हराया था.. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पंचायत चुनाव में घनश्याम खरवार ने टिकट बांटा था और उनका बेटा आलापुर विधानसभा के प्रभारी हैं.. लेकिन वहां भी कोई प्रत्याशी जीत नहीं सका..

जबकि मैने कटेहरी से चार प्रत्याशी जिताया हूँ.. साथ ही उन्होंने हाथ में गंगाजल लेकर कहा कि मैंने कभी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सम्पर्क नहीं किया.. मुझे कहीं जाना होता तो मुझे कई बार बड़े और मनचाहे पद का ऑफर कई दलों से मिला.. लेकिन मैंने सभी को ठुकरा दिया.. साथ ही बीएसपी से सांसद रितेश पाण्डेय को चुनौती भी दे डाली.. कहा कि हिम्मत हो तो 2024 में बीएसपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े.. अपने सियासी भविष्य के बारे में लालजी वर्मा ने कहा कि क्षेत्र ,समाज और आप लोगों के हितों को ध्यान में रख कर ही कोई फैसला लूंगा.. लालजी वर्मा ने कहा कि यदि पार्टी में वापसी नहीं हुई तो ऐसे दल में जाऊंगा जहाँ रहकर आप के हितों का ख्याल रख सकूं और इस जिले का विकास कर सकूं..

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *