फतेहपुर। कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से बड़ी सँख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। लोगों की जान की कीमत को समझते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा बडी पहल करते हुए जिला चिकित्सालय को बड़ी सौगात दी गयी। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में पीएम केयर फंड से बनाये गये 200 एलपीएम ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट का केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा सदर विधायक विक्रम सिंह, बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल, खागा विधायक कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा व जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में फीता काटकर उदघाटन किया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 50 लाख रुपये मूल्य का ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण प्रधानमंत्री केयर फंड से किया गया है। प्लांट द्वारा 200 लीटर प्रति मिनट की दर से ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता प्रदत्त करेगी जिससे चिकित्सालय में उपचाराधीन रोगियों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में मरीज को केवल ऑपरेशन के वक्त ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी परंतु कोविड-19 महामारी में इसकी ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयास से अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है जिससे ऑक्सीजन की किल्लत खत्म होगी और आसानी से मरीजों को ऑक्सीजन प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में जिलाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। ऑक्सीजन प्लांट लगने से जनपद ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो गया है। ऑक्सीजन की कमी से कोई भी मरीज प्राण नहीं छोड़ेंगे। सीएमएस डॉ0 प्रभाकर ने आये हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरपी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, परियोजना निदेशक डीआरडीए एके निगम, सीएमएस डॉ0 प्रभाकर, डॉ0 रेखा रानी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *