फतेहपुर। देश भर में कोरोना महामारी का तांडव अभी ठीक से थमा भी नही था कि वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर के आने और उसकी भीषणता की चेतावनी जारी कर दिया है। कोविड की दूसरी लहर में हुई मौतों के आंकड़े आत्मा को झकझोरने के लिये काफी है। वैज्ञानिकों के तीसरी लहर के लिये आगाह करने के बाद भी लोग चेतावनी को दरकिनार कर कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे है। बाजारों में बिना मास्क के भीड़ की शक्ल में बेखौफ होकर घूम रहे लोगो ने सरकार द्वारा कोविड के लिये बनाये गए नियमो को मजाक बना रहे है। लोगो की इस तरह बरतने वाली लापरवाही कोरोना संक्रमण को दावत दी रही है। कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिको की चेतवनी के बाद हरकत में आयी सरकार जहाँ कोविड बेडो की सख्या बढ़ाने के साथ ही तीसरी लहर में बच्चो के संभावित खतरे को लेकर देखते हुए विशेष सावधानी बरत रही है। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन असपतालों में व्यवस्थाएं जुटाने में लगा हुआ है। लॉकडाउन समाप्ति के बाद बाजारों में बिना मास्क के बेखौफ होकर उमड़ने वाली भीड़ न तो सामाजिक दूरी का पालन करती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं मास्क व सेनिटाइजर की उपयोगिता को भी कमतर आंक रही है। ग्राहकों के साथ दुकानदारों और उनके सहयोगी भी बड़ी संख्या में बिना मास्क के ग्राहकों के बीच मे घुलते मिलते है। दोनों के बीच में सामाजिक दूरी का पालन न होने से ग्राहक व दुकानदार दोनों के संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल के नियमो को तोड़कर घूमने वाली भीड़ कोरोना वाहक हो सकती है जो कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये चलाई जा रही सरकार व जिला प्रशासन की मुहिम को धक्का पहुंचा सकती है।