फतेहपुर। सुहागिन महिलाओं ने गुरूवार को बरगदाही अमावस्या पर वटवृक्ष की पूजा अर्चना की और सात फेरे लगा सुहाग के दीर्घायु की कामना की। सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत भी रखा।
सुबह सात बजे से सुहागिन महिलाएं श्रृंगार करके वटवृक्ष की पूजा करने पहुंची। सिंचाई विभाग के वटवृक्ष की पूजा करने में महिलाओं की भीड़ लगी रही। पुलिस लाइन मैदान, रेलवे कालोनी, हरिहरगंज, कलक्टरगंज, शांतीनगर, देवीगंज, जयरामनगर, आबूनगर, पटेलनगर समेत अन्य जगहों मे महिलाओं ने वटवृक्षों की पूजा की। बड़ी संख्या मे महिलाएं मोहल्लों या दूर दराज स्थित वटवृक्षों तक पहुंची और मनोकामना के लिए पूजा अर्चना की। निर्जलाव्रत रहने के बाद ग्यारह कच्चे चने और वटवृक्ष की एक कोप खाकर व्रत तोड़ा। सुहागिन महिलाओं ने घर जाकर पति से आर्शीवाद लिया। खागा, बिन्दकी क्षेत्र में भी सुहागिन महिलाओं ने वटवृक्ष की पूजा करके पति की दीर्घायु मांगी। अमावस्या होने के कारण गुरूवार को श्रृद्धालुओं ने बड़े सवेरे से ही गंगा स्नान करने के लिए पतित पावनी की ओर अपना रूख किया। मां गंगा की विधिवत पूजा, अर्चना कर दान किया। कुछ ने बरगद पूजा भी घाट में सम्पन्न कर ली।

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *