उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में खेत में एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया.. शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी.. जिस पर सीओ समेत दो थानों की पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गई.. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है.. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..
बताते चले कि मामला उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली खोदी गांव का है.. जहां पर गांव के बाहर खेत में एक युवक शिव कुमार उर्फ कल्लू नाम का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था.. शौच के लिए जब ग्रामीण जंगल गए तो खेत में मृत शव देखकर पुलिस को सूचना दी.. जिस पर सीओ पुरवा समेत दो थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गई है..
वहीं जानकारों की माने तो प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है.. हालांकि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद व दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया..
वहीं सीओ पुरवा रघुवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना पुरवा पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरवा क्षेत्र के ग्राम खोदी गांव के बाहर एक शिव कुमार उर्फ कल्लू नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई है.. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स पहुँची.. इस मामले में दो नामजद व दो अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.. शव को पोस्टमार्टम हेतु दिया गया है बाकी कार्यवाही की जा रही..