कासगंज। पुलिस ने 8 माह पूर्व हुए युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक हरेंद्र की हत्या उसकी कलयुगी पत्नी ने की थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपने देवर के खिलाफ भाई की हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था। फिलहाल पुलिस ने पति की हत्या की कातिल कलयुगीपत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूरा मामला कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र सहावर गेट इलाके का है। जहां पिछले वर्ष की 17 अक्तूबर को घर में मृत मिले युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने की थी और देवर पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस विवेचना के दौरान जांच में पत्नी का नाम सामने आने पर वह फरार हो गई थी। पुलिस टीम ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार बीते साल की 17 अक्तूबर 2020 को हरेंद्र उर्फ हरेंद्रवीर उर्फ बंटू निवासी नगला बबूल नई हवेली सहावर गेट अपने घर में मृत मिला था। मृतक के भाई रमाकांत ने पुलिस को सूचना दी थी। इस मामले में मृतक की पत्नी क्षमा ने देवर रमाकांत पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान घटना में रिंकू की नामजदगी झूठी मिली और रिपोर्ट दर्ज कराने वाली क्षमा का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने क्षमा की गिरफ्तारी के लिए दविश शुरु की। सीओ राम कृष्ण तिवारी ने बताया कि क्षमा लगातार फरार चल रही थी। गत शनिवार की दोपहर तीन बजे सहावर गेट स्थित उसके घर से क्षमा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने पति की शराब, जुआ की बुरी आदतों, जमीन जायदाद के बेचे जाने से परेशान थी और इसी को लेकर उसने अपने पति की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस ने अपने पति की कातिल कलयुगी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।