फतेहपुर। हस्वा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेमरा में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया में नामांकन प्रपत्र जमा करने जाते समय रास्ते में प्रधान व उसके समर्थकों द्वारा नामांकन पत्र छीनने का आरोप लगाते हुए पीडि़त ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पुनः नामांकन प्रपत्र भरकर जमा कराये जाने की मांग उठायी है।
सेमरा गांव के बाशिन्दे सोमवार को कलेक्ट्रेट आये और जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि छह जून को समय लगभग पौने बारह बजे कला मोहम्मदपुर की बाग में झील के पास इनोवा वाहन में वर्तमान प्रधान वीर बहादुर पुत्र सत्यनारायण, वीर बहादुर पुत्र शिवलोचन व कमलेश पुत्र राम सजीवन 10-11 अज्ञात व्यक्तियों के साथ आये और ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन प्रपत्र जमा करने जाते समय छीन लिया और पीडि़त को मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए चले गये। पीडि़त ने जिलाधिकारी से वर्तमान प्रधान समेत सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पुनः नामांकन पत्र भरवाये जाने की मांग की है। डीएम से शिकायत करने वालों में रेखा, अशोक, रूपरानी, जगतपाल, अतुल, जगरूप, छोटेलाल, गया दुलारी आदि शामिल रहे।

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *