फतेहपुर। जिले में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को बकेवर थाना पुलिस ने ग्राम बेता कंजरनडेरा में छापेमारी करके जहां दस शराब भट्ठियों को नष्ट किया वहीं मौके से 170 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस की इस कार्यवाही से शराब बनाने वालों में हड़कम्प मचा रहा। पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बकेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक जयचन्द्र भारती अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेता कंजरनडेरा में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। पुलिस को गांव में देख अवैध शराब बनाने वाले लोग भाग निकले। मौके से पुलिस ने दस शराब भट्ठियां बरामद करते हुए नष्ट करा दिया। वहीं मौके से 170 लीटर कच्ची देशी शराब व 12 कुन्तल लहन बरामद किया। पुलिस ने फरार दिनेश कंजड़, जयराम कंजड़, राजेश कंजड़, दन्नू कंजड़, टक्कर कंजड़, कैलाश कंजड़, पवन कंजड़, अरूण कंजड़, राजेश्वरी पत्नी भगौती कंजड़, रोहित कंजड़ के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक कैलाश नाथ, मुसाफा चौकी प्रभारी मलखान सिंह, उपनिरीक्षक इन्द्रपाल सिंह, आदित्यनारायण, देवमई चौकी प्रभारी चन्द्र प्रकाश तिवारी व हेड कांस्टेबल यासीन बाबू, सूर्यभान सिंह, चन्द्रसेन यादव, कांस्टेबल नकीब खां, जाहिर विश्वकर्मा, अमित यादव, अंशुल कुमार, प्रेमपाल, महावीर, अजय कुमार, प्रवीण चन्द्र, हरी सिंह, करमशेर, विवेक कुमार, राजकर्मा पाण्डेय, रजनीश कुमार, कमल रतन समेत अन्य सिपाही शामिल रहे।
