फतेहपुर। ट्रक आपरेटर्स, ट्रक मालिक अपनी मूल समस्याओं व आवागमन को लेकर सदर विधायक विक्रम सिंह से मिले और ट्रकों के आवागमन के सम्बन्ध में पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराया। ट्रक ऑपरेटर्स ने पत्र के माध्यम से सदर विधायक विक्रम सिंह को बताया कि प्रशासन द्वारा नउवाबाग से जयरामनगर तक सड़क निर्माण के कारण पूरी तरह से रास्ता बन्द कर देने के कारण ट्रक आपरेटर्स पूरी तरह से दिवालिया होने के कगार में पहुँच चुके है। पहले तो कोरोना काल की वजह से कोई भी किश्त नहीं जमा कर पा रहा था। अब तो पूरी तरह से गाडियाँ खडी करने की नौबत आ गयी है। फाइनेन्सर गाडियाँ पकड रहे है, आने जाने में मिलाकर 100 किमी0 का चक्कर लगाने की वजह से प्रति चक्कर बच जा रहा था वह भी खत्म हो चुका है। अब ट्रक ऑपरेटर्स बर्बादी के कगार में पहुँच गये है। ट्रक ऑपरेटर्स ने सदर विधायक विक्रम सिंह के सामने अपनी मांग रखी कि रात्रि में जयराम नगर से नउवाबाग की नो इण्ट्री खुलवाकर कुछ राहत प्रदान की जाये या कोई न कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाये जिससे ट्रक मालिको को राहत मिले और ट्रक चल सके। जिसमें सदर विधायक विक्रम सिंह ने जिलाधिकारी फतेहपुर से इस विषय को रखा और वैकल्पिक व्यवस्था कराये जाने के लिये कहा। जिसमें जिलाधिकारी ने जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके में शीलू तिवारी, श्रीकृष्ण दीक्षित, अरविन्द कुमार शर्मा, वीरन पाण्डेय, ब्रजेश तिवारी, विनोद सिंह, शैलेन्द्र कुमार, संजय द्विवेदी, सुरेन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी, प्रदीप कुमार, मुन्ना दीक्षित, सोमदत्त द्विवेदी, राजन तिवारी, कुशल पाण्डेय, शंकर तिवारी, पप्पू अवस्थी, धीरू तिवारी, राजेश गुप्ता, जगदीष नारायन समेत आदि लोग मौजूद रहे।
