फतेहपुर। श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के तत्वाधान में समिति के उपाध्यक्ष विपिन बिहारी शरण की धर्मपत्नी राजकुमारी शरण के असमय निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी ने उनके समाज के प्रति समर्पण व मन्दिर के उत्थान हेतु योगदान के बारे में बताया व समिति के महामंत्री डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शोभा सिंह ने बताया कि उनके परिवार से सम्बंध 1971 से है और वह बहुत ही सरल व सहृदय थीं। इसके बाद उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि दी। तत्पश्चात सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति व इस असहनीय पीड़ा को सभी परिवारीजनों को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके सुपुत्र शैलेंद्र शरण सिंपल, विनोद गुप्ता, आचार्य विमलकांत त्रिपाठी, शोभा सिंह, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, श्रीचंद्र शुक्ल, आचार्य कमलाकांत त्रिपाठी, आचार्य अचल त्रिपाठी, आचार्य मंगलेश चौबे, आचार्य हरिशंकर पांडेय, बाल गोविंद कश्यप, लक्ष्मणदास, आशीष मिश्र, अभिषेक सैनी, रवि शिवहरे उपस्थित रहे।

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *