• फतेहपुर। जनपद में तो बहुत से कला के धनी मौजूद हैं उन्हीं में हथगाम विकास खण्ड के पैगंबरपुर गांव निवासी एक नाम है वसीक सनम का जो कला के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं और जिले का नाम आगे बढा रहे हैं। वे लघु फिल्मों के मंझे हुए कलाकार बन चुके हैं। जिन्होंने दर्जनों फिल्मों में लीड रोल किया है। उनके पहले एल्बम अपना फर्ज में उनके गीतों को सोनू निगम, वंदना बाजपेई, विपिन सचदेवा जैसे फिल्मी गायक भी आवाज दे चुके हैं। वसीक सनम बीते कई वर्षों से लघु फिल्म एवं अल्बम बना रहे हैं जिनमे उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ लेखन का कार्य भी किया है। कई लघु फिल्मों का निर्माण जिनमें से मुख्य हैं सीख, मजाक, गुल्लक और अल्बम ओ मेरे महबूब सनम। अल्बम ओ मेरे महबूब सनम के लिए छह गीत लिखे जो खासे लोकप्रिय हुए। इस एल्बम से वे एक सफल गीतकार के रूप में भी स्थान बनाने में सफलता हासिल कर चुके हैं। वसीक सनम के पहले अल्बम अपना फर्ज के लिए उनके लिखे गीतों को बालीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम, वंदना वाजपेयी और विपिन सचदेवा ने अपनी आवाज दी है। उसके बाद वसीक सनम ने कई लघु फिल्म एवं अल्बम में एक्टिंग भी की। जिसमें पहली लघु फिल्म नशा बर्बादी का एक मंजर, सीख, छंगू भाई, साजिश 2, अभी हाल ही में रिलीज हुई टेलीफिल्म यारों का यार जो कि काफी चर्चित रही। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए वसीक सनम ने जनपद ही नहीं बल्कि लखीमपुर खीरी के लेखक साहित्यकार सुरेश सौरभ की कहानी को लेकर निर्माता जयन्त श्रीवास्तव के साथ मिलकर लघु फिल्म कबाड़ी का निर्माण किया जो कि खासी सफल फिल्म रही और लोगों ने वसीक सनम की कबाड़ वाले की भूमिका को काफी सराहा। लघु फिल्म लेखन, गीतकार, अभिनय के इस कार्य में वसीक सनम के साथ कई लोग उनका सहयोग करते हैं। जिनमें से मुख्य हैं शायर शिव शरण बन्धु जो हमेशा हौसला अफजाई करते रहते हैं और उन्होंने अनुरोध पर कई फिल्मों में काम भी किया है। संवाददाता के एक सवाल पर वसीक सनम ने बताया कि उनके पास कई अच्छे सब्जेक्ट और गीत हैं जिन पर वे बहुत जल्द फिल्म और अल्बम का निर्माण करेंगे और अपने जनपद का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग कला के क्षेत्र में रूचि रखते हैं, वे उनकी फिल्मों में काम करके अपना भविष्य बना सकते हैं।

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *