फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष स्थित रामपाल मौर्य महाविद्यालय में पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पीपल एवं चिलबिल के पौधे डॉ. श्रीनाथ मौर्य, आवेश सिंह, राजेश सिंह, देवी दीन मौर्य, धर्मराज मौर्य एवं आदित्य मौर्य द्वारा पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में राजेंद्र मौर्य सुजीत सिंह, गौरी शंकर पटेल, विकास कुमार मौर्य, अफसर खान आदि उपस्थित रहे।
वहीं गोष्ठी करके पर्यावरण पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. श्रीनाथ मौर्य ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा मानव जाति के संरक्षण के लिए बहुत ही आवश्यक है। जिस तरह से पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आने वाले दिनों में मानव जीवन तबाह होने की कगार पर पहुंच जाएगा। कालेज की प्रबंधक समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता अनीला मौर्य उर्फ ऊषा मौर्या के दिशा निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में लोगों को जागरूक किया। मालूम हो कि पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना से लेकर शिक्षणेत्तर जागरूक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं को शासन की गाइडलाइन के अनुसार पौधरोपण से लेकर स्वास्थ्य संबंधी एवं साफ सफाई के बारे में विशिष्ट अभियान में उनके नेतृत्व क्षमता की पहचान की जाती है। यह कॉलेज अपने आप में इसलिए भी अनोखा है कि यहां से राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय से संबंध सारी डिग्रियां भी लोग घर बैठे हासिल कर रहे हैं। शनिवार को कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोरोना 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने वृहद वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
