फतेहपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परवेज आलम के नेतृत्व में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। खागा स्थित बस स्टॉप के पीछे कब्रिस्तान में छायेदार व्रक्ष गूलर, कंजी व गोल्ड मोहर के पेड़ रोपित किए गए। पौधरोपण के साथ-साथ उन को संरक्षित करने के लिए उसमें चारों तरफ ईंट व लोहे की जाल लगाए गए। वहीं परवेज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा से ही पर्यावरण को अच्छा रखने के लिए वृक्षारोपण के अनेक कार्यक्रम कराए एवं क्लीन यूपी ग्रीन यूपी के तहत वृक्षारोपण कर प्रदेश में जनेश्वर मिश्रा पार्क, लायन सफारी व अनेक काम किए जिससे पर्यावरण संरक्षित रह सके। इस अवसर पर छात्र सभा के अंकित यादव, युवजजनसभा के अल्बक्स सौदागर, मालिक सैफ मोहम्मद सोनू आदि सपाई मौजूद रहे।