फतेहपुर। बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गाँव में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष व ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के साथ संगठन की महिलाओं नें आज शनिवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल हेतु संकल्प लिया व जनमानस को भी वृक्ष लगाने व उनकी सुरक्षा हेतु जागरूक किया | अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की भारतीय संस्कृति में प्रकृति को देवों की संज्ञा दी गई हैं। अतः हमें पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए एकमत होकर कार्य करना चाहिए। वहीं हमारे जल, जंगल एवं जमीन को प्रदूषण मुक्त बनाने तथा स्वच्छ, सुन्दर व स्वस्थ्य भारत की कल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। साथ ही अधिकाधिक पेड़ लगाने, प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा बिजली, पानी व अन्न बचाने का संकल्प लेना चाहिये | इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ राजरानी, संयोगिता पटेल, प्रीती देवी, शहरुन, प्रिया सिंह, आशा देवी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं |

By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *