फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री जगदेव यादव समेत समाज के अन्य दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देकर उन सभी के किये गये कार्यों को याद किया गया।
बताते चलें कि इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते तमाम लोगों को अपनी जिन्दगियों से हाथ धोना पड़ा। जिसमें यादव समाज के लोग भी शामिल हैं। समाज के लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। दिवंगत पूर्व मंत्री जगदेव यादव समेत समाज के राधेश्याम यादव, सूर्यपाल यादव, लम्बरी यादव, निर्मल सिंह यादव, देवशरन यादव, राम आसरे यादव के आकस्मिक निधन पर समाज के लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृतकों की शांति हेतु प्रार्थना की। दिवंगत पूर्व मंत्री के चित्र पर समाज के लेगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कोरोना काल में समाज के कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जिससे समाज को एक अपूर्णनीय क्षति हुयी है जिसकी भरपाई कर पाना नामुमकिन है। इस मौके पर फूल सिंह यादव, राम गोपाल यादव, अतुल यादव, नीरज यादव, ध्यान सिंह, महेन्द्र यादव, अशोक यादव, रोहित यादव, महेन्द्र यादव, संजय यादव, चरन यादव, मनीष यादव, मुलायम सिंह यादव, अनुज यादव, अंकित यादव सहित समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
