फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब स्थित एफसीआई गोदाम में सरकारी गेंहू के लदे ट्रको से गेंहू की बोरी चोरी करते समय एक बाइक सवार चोर को ट्रक चालक और क्लीनर ने पकड़ लिया। जिसके बाद पब्लिक ने चोर की जमकर धुनाई कर डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ हैं। वही के पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़ कार्यवाही करने में जुट गई। बताया जा रहा हैं की यह वीडियो बीती शाम का है जहाँ सरकारी गेंहू लदा ट्रक से गेंहू की बोरी चोरी करते समय पब्लिक ने पकड़ा और जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सौपा है। वहीँ डीएसपी ने बताया की एफसीआई गोदाम के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है। पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है।