फतेहपुर। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान व उसके समर्थकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए। वहीं इस घटना में महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
मामला फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के काजीपुर गाँव का है। जहां पर चुनावी रंजिश को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान व उसके समर्थकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए। वहीं इस घटना में महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
वहीं पीड़ित ग्रामीणों के मुताबिक जीता हुआ प्रधान दबंग किस्म का है और हम लोगों के द्वारा हैंडपाइप के ख़राब होने की शिकायत अधिकारीयों से की गई थी। जिसके बाद प्रधान व उसके समर्थक चुनावी खुन्नस में लाठी डंडो से मारपीट की। जिससे कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस मामले में सीओ थरियांव अनिल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के काजीपुर गाँव में दो पक्षों में पानी को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है।