फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में जिला कांग्रेस कमेटी ने सेवा सत्याग्रह के अन्तर्गत “मेरा गांव-मेरा अभिमान” कार्यक्रम की शुरुवात संवत ग्रामसभा से की।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश में सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम शुरू किया है। उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गयी जरूरी दवाओं को हथगाम ब्लाक के सवंत गांव में कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे ब्लॉक के गांव-गांव तक पहुचाने के लिये दवायें दी गई। महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा 10 लाख कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट पूरे प्रदेश के लिये भेजी गयी हैं। यह दवाएं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चिकित्सीय परामर्श पर दी जाएगी। इसके साथ ही साथ महासचिव प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनाव में चुने गए जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सहयोग की अपील की है।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कांग्रेस पार्टी जी जान लगाकर लोगों की सेवा कर रही है. प्रियंका गांधी ने कई जिलों में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और आक्सीजन सिलेंडर भेजकर फौरी तौर पर राहत पहुंचाने का अभियान पहले ही शुरू कर दिया था। कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी के कार्यालय पर आयोजित सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत “मेरा गांव-मेरा अभियान” कार्यक्रम प्रारम्भ करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के लिये जिले में दवाओं के साथ सेनेटाइजर की व्यवस्था कर जनपद के सभी गांवों में सेनेटाजेशन शुरू किया जायेगा। उन्होंने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गांवों में पीएचसी व सीएचसी में ताले लटक रहे हैं।

कोरोना जांच के लिए बनी कमेटियों में रिटायर्ड व त्यागपत्र दे चुके कर्मचारियों को रखकर जांच कराने का ढोंग कर लोगों को त्रासदी में ढकेलने का काम कर रही है। सरकार की समस्त घोषणाएं हवा हवाई है। जिनसे लोगों के जीवन की रक्षा नहीं हो सकती है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद में एक-एक गांव में 20 से 80 लोगों तक की मौत हो गयी। सरकार गांवों में हो रही मौतों के आंकड़े छिपाने के लिये उनकी मौतों को कोरोना से हुई मौत नहीं मान रही है।

वहीं कांग्रेस नेता वा किसान नेता शिवाकांत तिवारी कहा की हम जनता के हित के किए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे बहुत जल्द भिटौरा कैनाल पंप और क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के निर्माण मरम्मत के लिए संघर्ष आंदोलन जो भी करना पड़ेगा वो पूरी तरह से किया जाएगा और भिटौरा कैनाल पंप जज्जर खस्ताहाल सड़कें आदि प्रमुख समस्याएं से जनता को निदान निदान दिलाया जाएगा
कार्यक्रम में उपस्थित संवत जिला पंचायत सदस्य सुनीता राज ने वहा मौजूद लोगों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो भरोसा मुझ पर दिखाया है उसे मैं कायम रखूंगी।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदित नारायण अवस्थी,दयासिन्धु द्विवेदी,नज्जन नेता,श्याम सुंदर तिवारी,विकास मिश्र,शारदा मौर्य,एम एल श्रीवास,रिंकू शर्मा,सुनील तिवारी,अनुज शर्मा,प्रेम नारायण शुक्ल,वीरेंद्र लोधी,रज्जन मिस्त्री, अकील भाई, शैलेष पासवान,शुभम तिवारी,जगदीश प्रसाद,राम विशाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।


By Sarvare Alam

(Editor) Sarvare Alam is Editor of VTV India (vtvindia.in) and his qualification is MAJMC.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *