उन्नाव। कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। पहली और दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की संभावना के चलते प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को वैक्सिनेट करने का आज महाअभियान शुरू कर दिया है। इसमें जो लोग 18 वर्ष की आयु के ऊपर हैं उनको वैक्सीनेट करके सुरक्षित किया जाएगा । वहीं उन्नाव के 12 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर आज से वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुँच कर अपना टीकाकरण करवा रहे है।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी आशुतोष ने बताया कि उन्नाव में बीएसए ऑफिस, मंडी परिषद, जिला अस्पताल ,कोर्ट परिसर ,विकास भवन समेत छः सीएचसी में यह कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । इसमें तुरन्त रजिस्ट्रेशन करके स्लॉट बुक करके वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आपको वैक्सीनेट करके सुरक्षित करें । ताकि कोविड जैसी महामारी से लड़ते हुए आगे भी सभी लोग सुरक्षित रहें।