इंदौर: गत कई वर्षों से जैन समाज एवं समाज गुरुओं के खिलाफ दुष्प्रचार एवं आत्मघाती प्रहार करने से आक्रोशित हो देश भर के जैन समाज ने एक जुटता के साथ अनूप मंडल को प्रतिबंधित करवाने के लिए देश व्यापी आंदोलन छेड़ दिया है इसी कड़ी में समाज के सूत्रों के द्वारा पता चला है की जैन समाज राष्ट्रीय स्तर पर ३ जून को अनशन पर बैठेगा जिसका नाम “अनशन फॉर जिनशासन” दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अनशन ऑनलाइन ज़ूम के माध्यम से देश भर के जैन समाज को एक मंच पर लेकर आएगा वहीँ आगे की रूप रेखा तय कर अनूप मंडल पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए हर तरफ से विरोध करते हुए सक्रिय भूमिका में क़ानूनी एवं संवैधानिक लड़ाई लड़ेगा।
जैन समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे सूत्र के मुताबिक उक्त देश भर से १ लाख आठ हजार जैनी अनशन पर बैठेंगे वहीँ अनशन के साथ अनूप मंडल के खिलाफ जैन समाज क़ानूनी एवं संवैधानिक लड़ाई का शंखनाद करेगा।
