हमारे बारे में –

V TV India – Digital News एक वेब पोर्टल / यूट्यूब चैनल एवं सोशल मीडिया आधारित न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जिसका संचालन वर्डलैब मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (CIN No. – U22300JH2018PTC012008) द्वारा कम्पनी अधिनियम – 2013 के तहत किया जा रहा है। जोकि उक्त कम्पनी भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय से पंजीकृत है तथा मीडिया एवं इंटरटेनमेंट क्षेत्र में कार्य करने हेतु अधिमान्य है।

हमारा उद्देश्य –

खुले विचार रखने का प्लेटफार्म बनेगा “वी टीवी इंडिया” साथ ही ख़ास तौर से जनता के बीच जाकर या निजी संवाद के तौर पर संकलित की गयी व घटनात्मक तथा समस्यात्मक खबरों को कराएंगे जनता से रूबरू।।।
इस डिजिटल दौर में डिजिटिलाइजेशन के माध्यम से देश के कस्बों व गाँव – गाँव तक मीडिया की पहुंच बनाते हुए देश के अन्नप्रधान यानि किसान भाइयों एवं बहनों की वास्तविक समस्याओं एवं उनके गुड वर्क को जन- जन को दिखाना है। आप सभी जानते हैं कि मुख्य धारा की मीडिया के जरिये जहां गरीबों, किसानों व मज़लूमों की आवाज़ को कम दिखाया जाता हैवहीँ वी टीवी इंडिया आपतक अपनी पहुँच बनाकर आपकी समस्या व बेबाक बात को रखेगा समाज के सामने क्यूंकि वी (V) का मतलब है Voice अर्थात आवाज़, जिसके आधार पर हमारा स्लोगन है VTV India – Voice Of Voiceless’s अर्थात वी टीवी इंडिया – बेज़ुबानों की ज़ुबान या आवाज़।

VTV India का एक नया प्रयोग:

अब “VTV India – Voice Of Voiceless’s” जन- जन तक पहुंच बनाते हुए, हर पीड़ित की आवाज को उठाकर न्याय की लड़ाई का हिस्सा बनने को तैयार है। आज के जमाने मे छोटे शहरों की बात करें तो पुलिस का गुड वर्क अगर हम मीडियाकर्मी दिखाते हैं तो क्या अच्छी खेती की पैदावार करने वाला किसान इस उपलब्धि का पात्र नहीं है या सीएम आवास पे बैठकर धरना देने वालों को दिखाना हर मीडिया की प्राथमिकता रहती है, तो गांवों में रहने वाले किसान व मजदूर का दुःख हम वहीं जाकर नहीं दिखा सकते हैं, बिल्कुल दिखाएंगे हम। अब हर आवाज़ को मिलेगा नया आयाम, उनकी आवाज़ नहीं जाएगी बेकार क्योंकि हम दिखाएंगे उन गरीब, मजदूर व असहायों की आवाज़ प्राथमिकता से। अब “VTV India – Voice Of Voiceless’s” बनेगा किसान, मजदूर, मेहनतकश, गरीब एवं मजलूम वर्ग की आवाज़। अब वास्तविक खबर होगी आप सबके सामने। हम पहुंचाएंगे असली और समीक्षात्मक खबर, चाहे वो प्रताड़ना की खबर हो या जमीन अधिग्रहण मामलों के साथ ग्रामीण गरीबी व असुविधाओं की खबर ही क्यूँ न हो। इस इंटरनेट के युग मे “VTV India – Voice Of Voiceless’s” हर वर्ग की आवाज़ उठाकर जिम्मेदार नुमाइंदों से करेगी पूंछताछ क्यूंकि इंटरनेट के माध्यम से हमारे डिजिटल प्लेटफार्म में हम देंगे उन सभी खबरों को जगह जो देश की गरीबी व गरीबों की हकीकत बयां करेगी, जिससे तय होगी समाज की सच्चाई व सियासी तथा सरकारी तंत्र की गंभीरता। इसके साथ ही हर मुद्दों पर बनेगी ख़बर। इन्हीं तमाम अन्य उद्देश्यों के साथ “VTV India – Voice Of Voiceless’s” को स्थापित किया गया है।
आप सभी से सहयोग की अपील है… जय हिन्द – जय भारत

नोट: यदि किसी समाचार या समाचार संबंधी किसी भी कंटेंट से कोई समस्या हो तो आप हमारे समस्या निवारण समिति की आधिकारिक ईमेल पर अपनी शिकायत/सुझाव सीधे भेज सकते हैं। हमारी आधिकारिक ईमेल आईडी – voicetvindia@gmail.com